25 मिलियन डॉलर का इनामी और 9/11 हमले का मोस्टवांटेड आतंकी अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया. ओसामा बिन लादेन को ढेर करने के बाद 9/11 हमले के बदले में अमेरिका की ये दूसरी बड़ी कामयाबी है. 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबोटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने एक सीक्रेट ऑपरेशन में लादेन को मार गिराया था और अब रविवार को काबुल में जवाहिरी का खात्मा हो गया. जिस आतंकी के पीछे दुनिया का सुपर पॉवर अमेरिका बीस साल से बड़ा था, आखिरकार उसे मिटाने में कामयाबी मिल गई. अमेरिका के लिए 9/11 का हिसाब पूरा हो गया. देखें 9 बज गए.
Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri was killed by the CIA. This is America's second major success after the killing of Osama bin Laden. Zawahiri was the accused of the 9/11 attack and now America has finally taken its revenge after exactly 21 years. Watch 9 Baj Gaye.