पंचतत्व में विलीन गायक केके, मुंबई के वर्सोना श्मशान में हुआ अंतिम संस्कार. अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़- जावेद अख्तर, उदित नारायण और हरिहरन समेत कई कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि. केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का दावा- उनके दिल में कई जगह थी रूकावट, वक्त पर इलाज से बच सकती थी जान. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करते थे काम. आतंकी ने बैंक में घुसकर पिस्टल से दागी गोलियां- CCTV में कैद तस्वीरें, इलाके में सर्च ऑपरेशन. देखें 100 शहर 100 खबर.
Singer KK was laid to rest in Mumbai on June 2. His family and friends from the industry had gathered outside the Versova Hindu cremation ground to bid him a tearful goodbye.