पहाड़ों पर फिर से आफत की बारिश हो रही है. उत्तराखंड में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इसका असर भी दिखने लगा है. चमोली में कल रात से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से वहां जन जीवन प्रभावित हुआ है. तेज बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
It is raining again on the mountains. Heavy rain alert has been issued in Uttarakhand till August 15. Its effect is also visible. It is raining heavily in Chamoli since last night.