कोटद्वार में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां सड़कों पर सैलाब आ गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. इधर गोरखपुर में मूसलाधार बारिश से शहर में भारी जलभराव हो गया,कई घरों में पानी घुस गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. इधर बिहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई दी. देखें 100 शहर 100 खबर.
Torrential rains have created havoc in Kotdwar. Here the roads were flooded, due to which the traffic was badly affected. In Bihar, the continuous torrential rains created havoc. Watch the top 100 news.