केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन, 74 साल की उम्र में एस्काटर्स अस्पताल में ली अंतिम सांस. पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि. पीएम मोदी ने पासवान के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना. चिराग पासवान के कंधे पर रखा हाथ. पटना में शनिवार सुबह होगा पासवान का अंतिम संस्कार. 2 बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर. दिल्ली में पासवान के आवास के बाहर बिलखते दिखे समर्थक. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Union Minister Ram Vilas Paswan passed away on Thursday evening at the age of 74. It is to be noted that Ram Vilas Paswan recently underwent heart surgery in a Delhi hospital. Watch top 50 news.