Covid Cases in India: कोरोना वायरस के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 15.9% अधिक है. देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है. नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
On Wednesday, January 12, India reported 1,94,720 new cases of Covid-19 in the last 24 hours, which is 15.9% higher than yesterday. This brings the total caseload to 3,60,70,510. Watch top headlines.