RSS ने बुलाई सभी संगठनों के प्रचारकों की बैठक, राम मंदिर निर्माण के रोड मैप पर हो सकती है चर्चा. हरिद्वार में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक बैठक. हर 5 साल में होती है बैठक. अयोध्या में तेज हुई दीपोत्सव की तैयारियां, मुख्य सचिव ने ली आला अधिकारियों की बैठक. अयोध्या में मौजूद हैं डीजीपी समेत सूबे के सारे आला अधिकारी, हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद राम की पैड़ी का किया निरीक्षण. अयोध्या में चाक चौबंद सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी, हर आने जाने वालों पर पैनी नजर.
The Rashtriya Swayamsewak Sangh (RSS) has called a 5-day meeting in Haridwar as the Ayodhya case hearing enters the final stage. The Sangh has asked every pracharak to attend the meeting which is scheduled to be held from October 31 to November 4. Meanwhile, the Ayodhya is gearing up for the deepawali. Watch video for more updates.