scorecardresearch
 

AIIMS भुवनेश्वर में नर्सिंग अफसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तारी के बाद 3 हजार स्टाफ हड़ताल पर

AIIMS भुवनेश्वर के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में कार्यरत एक महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग अफसर नानू राम चौधरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि उन्होंने कैबिन में बुलाकर दरवाजा बंद किया और गलत हरकतें कीं. शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. 3000 से अधिक आउटसोर्सिंग स्टाफ indefinite हड़ताल पर चले गए, जिससे अस्पताल सेवाएं बाधित हुईं.

Advertisement
X
महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग अफसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप (Photo: Representation)
महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग अफसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप (Photo: Representation)

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित AIIMS अस्पताल में यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है. ऑर्थोपेडिक्स विभाग में कार्यरत एक महिला अटेंडेंट ने नर्सिंग अफसर नानू राम चौधरी पर गलत हरकतें करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने खंडगिरि पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि रविवार रात ड्यूटी के दौरान नानू राम चौधरी ने उसे अपने कैबिन में बुलाया. वहां उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया और जबरदस्ती शारीरिक छेड़छाड़ की. उन्होंने अनुचित मांगें भी रखीं, जिससे महिला की गरिमा को ठेस पहुंची.

AIIMS में महिला अटेंडेंट के साथ गलत हरकतें

पीड़िता ने घटना की जानकारी तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

महिला अटेंडेंट, उसके परिजन, सहकर्मी और 3 हजार से ज्यादा आउटसोर्सिंग स्टाफ ने आरोपी की गिरफ्तारी और सस्पेंशन की मांग करते हुए अस्पताल के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल के कारण आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी विभागों का काम ठप हो गया.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार 

अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी से नाराज प्रदर्शनकारियों ने पूरी रात धरना जारी रखा. बढ़ते विरोध को देखते हुए खंडगिरि पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को सोमवार रात उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया. खंडगिरि थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 74, 75 और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement