मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के कनर्ल सोफिया को लेकर दिए विवादित बयान पर राजनीतिक घमासान जारी है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राजभवन के बाहर धरना दिया. सिंघार ने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मंत्री को संरक्षण दे रही है और पूछा कि क्या मंत्री सेना से बड़े है.