Mandsaur Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक कार अनियंत्रित होकर खुले कुएं में जा गिरी, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. कार में एक ही परिवार के बच्चों समेत 14 लोग सवार थे जो शादी समारोह से लौटकर माताजी के दर्शन के लिए जा रहे थे. यह दर्दनाक हादसा कार चालक द्वारा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो देने के कारण हुआ. हालांकि हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई.