scorecardresearch
 

VIP ट्रेनों पर बढ़ता खतरा... शताब्दी और राजधानी के कांच फोड़े, वंदे भारत में गुंडों का धावा, भोपाल-दिल्ली रूट पर दहशत का मंजर

भोपाल, ग्वालियर और झांसी जैसे प्रमुख रेलवे रूट्स पर पथराव और गुंडागर्दी की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन हमलों में ट्रेनों के शीशे टूटे हैं और एक मामले में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने अंदर घुसकर एक यात्री पर हमला कर दिया. 

Advertisement
X
VIP ट्रेनों पर लगातार पथराव. (फाइल फोटो)
VIP ट्रेनों पर लगातार पथराव. (फाइल फोटो)

वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी देश की VIP ट्रेनें अब सुरक्षित नहीं बची हैं. हाल के दिनों में लगातार हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है. भोपाल, ग्वालियर और झांसी जैसे प्रमुख रेलवे रूट्स पर पथराव और गुंडागर्दी की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन हमलों में ट्रेनों के शीशे टूटे हैं और एक मामले में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने अंदर घुसकर एक यात्री पर हमला कर दिया. 

ग्वालियर में शताब्दी पर पथराव 
रविवार की रात भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 122001) पर ग्वालियर स्टेशन के बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच पथराव की घटना हुई. असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे एसी कोच C-5 की खिड़की का शीशा टूट गया.साइड विंडो सीट पर बैठी महिला अचानक पत्थर लगने से घबरा गईं. तेज आवाज के साथ कांच चटकने से कोच में अफरा-तफरी मच गई और अन्य यात्री भी घटनास्थल पर जमा हो गए.

ट्रेन में मौजूद टीसी को सूचना दी गई और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने बिरला नगर से रायरू के बीच सर्चिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा जा सका. रेलवे ने जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले, 11 जून की रात को भी भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया के पास पथराव हुआ था, जिसमें कोच C-3 का शीशा टूट गया था. इसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर भी ट्रेन को निशाना बनाया गया. इस घटना में पूर्व विधायक रघुराज कंसाना भी कोच सी-3 में मौजूद थे, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई थी.  

Advertisement

एजी ऑफिस पुल पर भी हमले
इस महीने ग्वालियर स्टेशन से पहले एजी ऑफिस पुल के निकट भी शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई. एजी पुल के पास एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने पत्थर फेंका था. इन लगातार घटनाओं ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव
उधर, 21 जून की रात को केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) रानी कमलापति और भोपाल स्टेशनों के बीच पथराव का शिकार हुई. एक यात्री दीपक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके कोच B-4 की खिड़की का शीशा टूटकर उनकी प्लेट में पत्थर गिरा. आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, और कमांडेंट प्रशांत यादव का दावा है कि एक-दो दिन में खुलासा हो जाएगा. यात्री शुभम दास ने बताया कि रेलवे ने टूटे शीशे को बदल दिया, लेकिन यात्रियों में असुरक्षा की भावना बनी रही.

 यह भी पढ़ें: झांसी: वंदे भारत में BJP विधायक के सामने हुई थी यात्री की पिटाई, लात-घूंसों से पीटते दिखे समर्थक, वीडियो आया सामने
20 जून को दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) में एक और गंभीर घटना हुई. झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों ने एग्जीक्यूटिव क्लास E-2 में एक यात्री के साथ मारपीट की. विवाद सीट बदलने को लेकर शुरू हुआ, जो झांसी स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद हिंसक हो गया. समर्थकों ने कोच में घुसकर यात्री को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा, जिससे उसका नाक, मुंह और कान से खून बहने लगा. 18 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेरहमी से की गई पिटाई साफ दिखाई दे रही है. विधायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे और इस घटना ने VIP संस्कृति पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

रेलवे और पुलिस की कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ग्वालियर, दतिया और भोपाल में हुई घटनाओं की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिला है. वंदे भारत मारपीट मामले में भी जांच शुरू हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर जनता में रोष बढ़ता जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement