scorecardresearch
 

MP: वंदे भारत ट्रेन बड़े हादसे से बाल-बाल बची, पटरी पर गिरीं थीं अंडरपास की लोहे की छड़ें

भोपाल से इटारसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज आंधी और बारिश के कारण हादसे का शिकार होते-होते बची. निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की छड़ें हवा से पटरी पर आ गिरी थीं. ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोका. करीब डेढ़ घंटे ट्रैक बाधित रहा.

Advertisement
X
बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस
बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल से इटारसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यह घटना प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास की लोहे की भारी छड़ें तेज आंधी के कारण झुककर पटरी पर आ गिरीं.

ट्रेन तेज गति से भोपाल से इटारसी की ओर बढ़ रही थी, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. जैसे ही पटरी पर बाधा देखी गई, तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया. इस घटनाक्रम में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन रेल संचालन प्रभावित हुआ.

वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची

करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. बारिश और ओलों के बीच, टीम ने लोहे की छड़ों को काटकर ट्रैक से हटाया और रेल सेवा को बहाल किया.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए टकराए
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए टकराए

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका 

इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने निर्माण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. वहीं क्षेत्र में तेज हवा, आंधी और बारिश के कारण अन्य स्थानों पर भी नुकसान की खबरें हैं. घटना से यह साफ है कि प्राकृतिक आपदा के समय निर्माण कार्यों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं टाली जा सकें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement