scorecardresearch
 

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस के सरगना के चाचा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी की छवि हो रही थी धूमिल

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामले में आरोपी मछली परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी के चाचा ने बीजेपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैंने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में कोई अवैधानिक अथवा असामाजिक कार्य नहीं किया है.

Advertisement
X
भापाल ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी के चाचा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा.
भापाल ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी के चाचा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा.

भोपाल पुलिस ने बीते दिनों ड्रग्स और यौन शोषण रैकेट का खुलासा किया था. इसके बाद अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी यासीन अहमद के चाचा और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष शहरयार अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी नेता का कहना है कि उन्होंने ये कदम पार्टी की छवि धूमिल ना हो इसके लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो कि उनके लिए असहनीय है.

शहरयार अहमद ने भोपाल बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यती को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा, 'जैसा कि आपके संज्ञान में है, भोपाल पुलिस द्वारा पिछले दिनों आपराधिक गतिविधि करने का बड़ा प्रकरण दर्ज किया गया है. उक्त प्रकरण में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्य को भी आरोपी बनाया गया है, जिसका समाचार प्रदेश भर के अनेक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है. मेरे पार्टी के दायित्वान कार्यकर्ता होने के कारण से कहीं न कहीं पार्टी की छवि इससे धूमिल हो रही है, ऐसा मुझे प्रतीत होता है.

'मैंने व्यक्तिगत रूप से नहीं किया गलत काम'

उन्होंने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में कोई अवैधानिक अथवा असामाजिक कार्य नहीं किया है, ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. परन्तु उपरोक्त प्रकरण से मेरे पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद साहब तथा मेरी पार्टी की छवि धूमिल हो, ये मेरे लिए असहनीय है. अतः उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जांच पूरी होने तक मैं पार्टी के अपने सभी दायित्वों से त्यागपत्र देता हूं. मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करने का निवेदन है. मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता था, निष्ठावान कार्यकर्ता हूं तथा निष्ठावान कार्यकर्ता रहूंगा.'

Advertisement

क्या है मामला

बता दें कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में तालाबों और बांधों में मछली ठेकेदारी के कारोबार से जुड़े मछली परिवार के दो सदस्यों, यासीन अहमद और उनके चाचा शाहवर अहमद को ड्रग्स रैकेट चलाने, अवैध हथियार रखने और युवतियों के अश्लील वीडियो रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद से विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि यासीन और शाहवर के कुछ बीजेपी नेताओं से संबंध हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेता प्रदेश में MD ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैं. युवाओं को बर्बाद करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी? ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार की चुप्पी क्यों? युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा? भाजपा की शह पर पनप रहा ड्रग्स का यह काला कारोबार पूरे समाज को खोखला कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement