scorecardresearch
 

उज्जैन में बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई से भड़का तनाव, भीड़ ने किया पथराव, बस-दुकानों में तोड़फोड़

उज्जैन के तराना बस स्टैंड इलाके में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की दूसरे धर्म के लोगों ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया, दुकानों और बसों में तोड़फोड़ की. स्थिति तनावपूर्ण है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बनी थी तनाव की स्थिति (File Photo:Screengrab)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर बनी थी तनाव की स्थिति (File Photo:Screengrab)

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक हिंदूवादी नेता की पिटाई के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया और दुकानों के साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की. घटना उज्जैन जिले के तराना तहसील क्षेत्र की है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि हाला नियंत्रण में है.

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के तराना निवासी बजरंग दल के सदस्य सोहेल ठाकुर का गुरुवार की शाम बस को रास्ता देने की बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. मदारबढ़ इलाके में हुई कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल गई और बात मारपीट तक जा पहुंची. दूसरे पक्ष के लोगों ने सोहन पर हमला कर दिया. सोहन को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा.

सोहन की पिटाई करने वाले लोग दूसरे समुदाय के थे. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया. आक्रोशित लोगों ने बसों और अन्य वाहनों के साथ ही बस स्टैंड क्षेत्र की दुकानों में भी तोड़फोड़ की. तब तक दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर जुट गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उज्जैन: हमारी अधूरी कहानी…इंस्टाग्राम पर 'रील' डाली और कपल्स ने शिप्रा के ब्रिज से लगा दी छलांग

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हुआ और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने हालात नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा है कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तराना बस स्टैंड क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन में CM मोहन यादव का 'अंदाज-ए-खास'... देवगुरु की पूजा के बाद टपरी पर पी चाय

मामला हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की पिटाई से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन सतर्क है. वहीं, घायल बजरंग दल कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उज्जैन जिला अस्पताल में सोहेल का उपचार चल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement