scorecardresearch
 

बागेश्वर धाम हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं; अपने जन्मदिन पर स्थगित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bageshwar Dham Accident: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है. हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं. आगे की सावधानी और इस घटना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं.

Advertisement
X
4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर कार्यक्रम रद्द.
4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर कार्यक्रम रद्द.

MP News: छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में हादसे के बाद पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 4 जुलाई का जन्मदिन समारोह बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा. कोई धूम धड़ाका या संगीत जैसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और भंडारे में प्रसाद पाया जाएगा. 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है. हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं. आगे की सावधानी और इस घटना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किए जाते हैं. देखें Video:- 

बता दें कि बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.  

हादसा सुबह बारिश के दौरान हुआ, जब बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे. इसी दौरान शेड गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई.

Advertisement

मृतक के दामाद राजेश कौशल ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर पर लगा, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में राजेश, उनकी पत्नी सौम्या, बेटियां पारुल, उन्नति समेत 8 लोग घायल हुए हैं.

राजेश ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे. शुक्रवार यानी 4 जुलाई को शास्त्री का जन्मदिन है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement