इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी की मां की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और एक ड्राइवर की जांच की मांग की है, जो कथित तौर पर सोनम को गाजीपुर छोड़कर आया था. उमा ने सोनम के परिवार से गहन पूछताछ की मांग करते हुए हत्या की साजिश में उनकी संलिप्तता की आशंका जताई है.
'सोनम मेरे सपने में आई थी'
उमा रघुवंशी ने बताया कि सोनम की मां ने उनसे कहा था, 'सोनम मेरे सपने में आई थी. मैंने उससे पूछा कि वह अकेले कैसे आ गई, तो उसने कहा कि राजा बाद में आएगा, मैं अभी आ गई हूं.' सोनम की मां ने आगे बताया कि जब उन्होंने पैसे और जेवर के बारे में पूछा कि क्या सब लुट गया, तो सोनम ने जवाब दिया, 'कोई मुझे क्या लूटेगा, मैं सबको लूटकर आ गई हूं.' उमा ने इस बयान पर शक जताते हुए कहा कि यह कथित सपना असल में सोनम और उनकी मां के बीच हुई बातचीत हो सकती है.
'सोनम के घर पर हमेशा एक ड्राइवर रहता था'
उमा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें हाल ही में पता चला कि सोनम हत्या की खबर से पहले इंदौर आई थी. उन्होंने सवाल उठाया, 'ऐसा नहीं हो सकता कि सोनम किसी से संपर्क में न रही हो. वह इंदौर आई थी, फिर गाजीपुर कैसे पहुंची? उसे गाजीपुर छोड़ने वाला ड्राइवर कौन था? उसकी जांच होनी चाहिए.' उमा ने यह भी बताया कि सोनम के घर पर हमेशा एक ड्राइवर रहता था, और इस ड्राइवर की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.
उमा ने कहा, 'सोनम की मां का सपने वाला बयान संदिग्ध है. क्या यह सब वास्तव में हुआ था? पुलिस को सोनम के परिवार, खासकर उस ड्राइवर से पूछताछ करनी चाहिए, जो इस साजिश में शामिल हो सकता है.'
पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया है और तीन अन्य आरोपियों आकाश, विशाल, और आनंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है और सीबीआई जांच की मांग की है.
फिलहाल शिलांग पुलिस सोनम को लेकर मेघालय जा रही है. पुलिस अभी रास्ते में है. मेघालय पहुंचने के बाद सोनम से पूछताछ होगी.