scorecardresearch
 

'तुम प्यार किसी से भी करो लेकिन...', परिवार ने राजा रघुवंशी से जबरन कराई सोनम की शादी?

Sonam Raghuwanshi Latest News: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद, सोनम द्वारा बनाए गए हनीमून प्लान के तहत दोनों मेघालय पहुंचे थे. लेकिन 23 मई को दोनों अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. लगभग दस दिन बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव चेरापूंजी (सोहरा) के वीसावडोंग के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ.

Advertisement
X
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी- फाइल फोटो
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी- फाइल फोटो

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आजतक से बातचीत में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम के परिवार वालों के करीबी ने मुझे बताया था कि सोनम ने अपनी मां को बताया था कि वो किसी और से प्यार करती है, लेकिन उसके घर वालों ने बोला कि तुम किसी से भी प्यार करो, लेकिन तुम्हारी शादी समाज में ही होगी. इस बात पर सोनम ने कहा था कि फिर ठीक है, जहां भी मेरी शादी होगी, उसके बाद का अंजाम जो भी होगा उसकी जिम्मेदार मैं नहीं होंगी.

Advertisement

'सोनम राजा को इग्नोर करती थी'
राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा पहले कहता था कि सोनम उससे बात नहीं करती थी. उसे इग्नोर करती थी, उसने हमें ये बात बताई थी. उसके पापा कहते थे कि हमारी बेटी अच्छी है. घर से बाहर भी नहीं  निकलती. उसने केवल शिलांग जाने की टिकट करवाई थी. हम राजा की ख़ुशी देख रहे थे. वो खुश था तो हम भी खुश थे. हमें पता नहीं था कि सोनम ऐसा करेगी.

यह बयान अब हत्याकांड की कड़ी में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि क्या पारिवारिक दबाव और प्रेम संबंधों में उलझन ने इस मामले को हत्या तक पहुंचा दिया. मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है और पुलिस हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है.

Advertisement

2 जून को खाई में मिला राजा रघुवंशी का शव
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद, सोनम द्वारा बनाए गए हनीमून प्लान के तहत दोनों मेघालय पहुंचे थे. लेकिन 23 मई को दोनों अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए.

लगभग दस दिन बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव चेरापूंजी (सोहरा) के वीसावडोंग के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ. शव की हालत खराब थी और पास से एक रेनकोट मिलने से हत्या की पुष्टि हो गई. पुलिस ने राजा के दाहिने हाथ पर बना ‘राजा’ टैटू और उसकी कलाई पर बंधी वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच के आधार पर शव की पहचान की.

घटनास्थल से मिले ये अहम सुबूत
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में घटनास्थल से एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 की दवा की पट्टी, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच और एक नया धारदार हथियार बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई. पुलिस ने इस ब्लाइंड हत्याकांड की जांच लूटपाट के दृष्टिकोण से शुरू की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. राजा की कॉल डिटेल्स की जांच की गई, लेकिन उसमें भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी. पुलिस अब अन्य दिशाओं में जांच को आगे बढ़ा रही है ताकि इस गुत्थी को सुलझाया जा सके.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने जैसे ही राजा की पत्नी सोनम के कॉल डिटेल की जांच शुरू हई शक की सुई उस पर घूम गई. हालांकि राजा के घरवालों को सोनम पर रत्ती भर शक नहीं था. उसके घरवालों को सोनम पर पूरा भरोसा था. लेकिन सोनम की कॉल डिटेल ने पुलिस को ऐसे अहम सुराग दे दिया कि पूरा केस खुल गया. अब पुलिस सोनम को लेकर मेघालय जा रही है और एक एक कडियां जोड़कर केस की गुत्थी सुलझाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement