scorecardresearch
 

सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह की मां का दावा- सिर्फ 20 साल का है मेरा बेटा, पुलिस उसको फंसा रही

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की मां ने बचाव में कहा कि उसका बेटा सिर्फ 20 साल का है, पिता की मौत के बाद से दिनभर कपड़े की दुकान पर काम करता था और रात को अखबार वाले के यहां चला जाता था. वो दूसरों की मदद करता था, मर्डर नहीं कर सकता. पुलिस झूठ बोल रही है.

Advertisement
X
मां ने बताया बेटे राज कुशवाह को निर्दोष.
मां ने बताया बेटे राज कुशवाह को निर्दोष.

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मास्टरमाइंड और सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह की मां और बहन ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए अपने बेटे और भाई को निर्दोष बताया है. मेघालय पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह सहित पांच लोगों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, लेकिन राज के परिवार ने इसे साजिश करार दिया है.

Advertisement

राज कुशवाह की मां ने कहा, ''मेरे बेटे की तबीयत खराब थी, उसे जबरन फंसाया जा रहा है. वो सोनम के भाई के यहां काम करता था, इसलिए बात होती थी, लेकिन कोई चक्कर नहीं था. मेरा बेटा सिर्फ 20 साल का बच्चा है, दिनभर कपड़े की दुकान पर काम करता था और रात को अखबार वाले के यहां चला जाता था. वो दूसरों की मदद करता था, मर्डर नहीं कर सकता. पुलिस झूठ बोल रही है.''

वहीं, राज की बहन ने भी भाई का बचाव करते हुए कहा, ''मेरा भैया बिल्कुल ऐसा नहीं है. परसों शाम को वो विशाल के घर जाने की बात कहकर निकला था. शाम को उससे बात हुई, लेकिन उसके बाद फोन नहीं लगा. कल (सोमवार) सुबह उसके साथ काम करने वाले दुर्गेश भैया का फोन आया कि राज से बात कराओ. फिर गोविंद भैया ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मैं सोनम से कभी नहीं मिली, न वो कभी हमारे घर आई. भैया 10वीं में था जब कोरोना के बाद पापा की मृत्यु हुई, तब से उसने पढ़ाई छोड़कर काम शुरू कर दिया.''

Advertisement

मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. राज, जो सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, ने तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को हायर किया था. 23 मई को राजा की हत्या कर उनका शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में फेंक दिया गया. 2 जून को शव बरामद हुआ और 9 जून को सोनम गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)में पकड़ी गई.

राज के परिवार का दावा है कि पुलिस ने उसे गलत फंसाया है. दूसरी ओर, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने सोनम और राज को सजा देने की मांग की है. इंदौर के सहकार नगर में राजा के घर के बाहर लोगों ने सोनम की तस्वीरें जलाईं और CBI जांच की मांग की. पुलिस अब सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर साजिश की तह तक जाने की कोशिश करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement