scorecardresearch
 

Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी के परिवार को राजा के घर वालों ने किया माफ, अब साथ मिलकर करेंगे ये काम 

सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद ने राजा की मां को देखते ही उनके पैर पकड़ लिए और लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा. राजा की मां भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वो भी फूट-फूटकर रोने लगी. इसके बाद राजा की मां उमा देवी ने मीडिया को बताया, गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है.

Advertisement
X
राजा की मां के सामने रोता हुआ सोनम का भाई गोविंद.
राजा की मां के सामने रोता हुआ सोनम का भाई गोविंद.

हनीमून पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने वाली सोनम रघुवंशी अब सलाखों के पीछे है. पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया. इस केस की अधिकांश बातें सबके सामने आ चुकी हैं लेकिन कुछ राज अभी अनसुलझे हैं. इस बीच राजा रघुवंशी की मां उमा देवी  ने सोनम के परिवार वालों को माफ कर दिया. यह माफी राजा की मां  ने तब दी तब सोनम का भाई गोविंद उनसे मिलने घर आया था. बंद कमरे में गोविंद के साथ बातचीत के बाद राजा की मां ने मीडिया से कहा कि गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है. 

 जब से राजा और सोनम के शिलांग में गायब होने की खबर आई थी तभी से गोविंद शिलांग चला गया था. वहां पुलिस के साथ मिलकर अपनी बहन और बहनोई को खोजने में पुलिस के साथ लगा था. वह पुलिस की हर संभव मदद कर रहा था. सोनम ने भी गाजीपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले गोविंद को ही फोन किया था. जिसके बाद पुलिस को सोनम तक पहुंचने में मदद मिली. गोविंद रघुवंशी ने बताया कि उन्हें सोनम ने खुद फोन कर गाजीपुर के एक ढाबे से अपनी लोकेशन दी थी. गोविंद ने कहा कि मैं अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए. गोविंद ने कहा कि लगता है सोनम ने ही राजा को मरवाया है. सारे सबूत इसी ओर इशार कर रहे हैं.  

अब मिलकर लड़ेंगे न्याय की लड़ाई 

Advertisement

बुधवार की दोपहर गोविंद राजा के घर पहुंचा. यहां पत्रकारों से बात भी की. इसके बाद वह राजा की मां और परिवार वालों से मिला. गोविंद ने राजा की मां को देखते ही उनके पैर पकड़ लिए और लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा. राजा की मां भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वो भी फूट-फूटकर रोने लगी. इसके बाद राजा की मां उमा देवी ने मीडिया को बताया, गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है.

इंदौर पहुंचते ही राजा के घर आया

उमा ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया. उन्होंने कहा,हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे. गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा. राजा की मां उमा देवी ने साफ किया कि अब वे इस मामले में कानून के हर स्तर पर न्याय पाने की कोशिश करेंगे और गोविंद उनके साथ खड़ा रहेगा. 

SIT करेगी गहन पूछताछ

अब जब केस की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, SIT सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स आकाश, आनंद और विशाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस मर्डर की प्लानिंग किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी. लेकिन कुछ अहम सबूत जैसे स्कूटी, रेनकोट, फोटो और झूठे व्रत की कहानी ने साजिश को बेनकाब कर दिया.

Advertisement

पूछताछ में ये 20 सवाल रहेंगे खास

- हनीमून की प्लानिंग कब और कैसे बनी?

- वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए?

- राज कुशवाहा से कब और कैसे संपर्क में आईं?

- हनीमून के दौरान राज से चैटिंग क्यों कर रही थीं?

- लाइव लोकेशन हत्यारों के साथ क्यों शेयर की गई?

- मावलखियात में दिखे तीन लोगों के बारे में जानकारी?

- गाइड अल्बर्ट की सेवाएं लेने से क्यों इनकार किया?

- क्या तीनों हत्यारों को सोनम और राज ने हायर किया था?

- कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से किसने संपर्क किया?

- हत्यारों को कितनी रकम दी गई और किसने दी?

- मेघालय को ही क्यों चुना गया हत्या के लिए?

- राज खुद क्यों नहीं आया मेघालय?

- हत्या के बाद सोनम 17 दिन कहां-कहां रही?

- फरारी के दौरान किसने छिपने में मदद की?

- राजा की घड़ी, फोन तो मिले लेकिन गहने क्यों गायब थे?

- हत्या में इस्तेमाल हथियार कहां से और कैसे मिला?

- क्या सोनम ने जबरन राजा को मेघालय चलने पर मजबूर किया?

- शादी में सोनम खुश नहीं दिख रही थी, क्यों?

- अगर शादी नहीं करनी थी, तो मना क्यों नहीं किया?

- क्या सोनम और राज ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement