मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बेहद अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर पार्किंग शुल्क मांगने पर एक बुर्का पहने महिला और उसके साथ आए एक युवक ने पार्किंग स्टाफ से जमकर मारपीट और गालीगलौज की. यह पूरी घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की एंट्री गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है मामला?
यह घटना रविवार की बताई जा रही है, जिसका CCTV फुटेज आज (मंगलवार) सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ से दाखिल होती है. जैसे ही गाड़ी एंट्री पॉइंट पर रुकती है, पार्किंग कर्मचारी गाड़ी की एंट्री पर्ची काटने लगता है. उसी दौरान कार में बैठा युवक पार्किंग स्टाफ से बहस करने लगता है.
कुछ ही पलों में मामला गर्मा जाता है और युवक पार्किंग कर्मचारी से हाथापाई शुरू कर देता है. इसके बाद कार से बुर्का पहने एक महिला भी बाहर निकलती है और वह भी स्टाफ पर थप्पड़ों की बौछार कर देती है. फुटेज में महिला को लगातार हमला करते और गालियां देते हुए देखा जा सकता है, जबकि पार्किंग कर्मचारी खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आता है.
पुलिस को सौंपी गई शिकायत और CCTV फुटेज
घटना के बाद पार्किंग स्टाफ ने GRP (Government Railway Police) को पूरे मामले की शिकायत की है और CCTV फुटेज भी सौंपा है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला और युवक ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.
GRP ने मामले को गंभीरता से लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर लगे अन्य कैमरों की भी मदद ली जा रही है ताकि आरोपियों की गाड़ी का नंबर और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके.