मध्यप्रदेश के रेवा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन दोस्तों के बीच मौत का दर्दनाक खेल खेला गया. जहां एक दोस्त की बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी ने इसका वीडियो भी बनवाया. बेरहमी की सारी हदें पार कर देने वाले इस वीडियो को देखकर तालिबानी भी सहम जाएं.
रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वीडियो आने के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. यह पूरा मामला रीवा जिले के लालगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव का है. यहां जंगल में तीन दोस्त शराब पार्टी करने गए थे. इसी दौरान दोस्तों ने खौफनाक खूनी खेल खेला.
अभिषेक त्रिपाठी की उसके साथी रजनीश मिश्रा ने बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. गला काटते समय उसने अपने अन्य साथी से घटना का वीडियो भी बनवाया. वायरल वीडियो में एक सिरफिरा युवक जमीन पर खून से सने पड़े युवक का गला धारदार छुरे से कसाई की तरह रेतते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो इतना दर्दनाक है कि देखने वाले की रूह कांप जाए. वीडियो में आरोपी बड़ी ही बेरहमी से गला रेत कर दोस्त की जान लेता नजर आ रहा है.
जंगल में क्षत विक्षत शव मिलने से पुलिस हरकत में आ गई. अभिषेक त्रिपाठी के गायब होने की आशंका में उसकी तलाश की गई लेकिन वह फरार हो चुका था. इसी दौरान हत्या का वीडियो सामने आ गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. अभी घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मृतक का भाई आरोपी का दोस्त है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है.