मेघालय की हरी-भरी वादियों में घूमने गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस केस की तह में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मर्डर केस में अब राजा के भाई सचिन रघुवंशी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग की, बल्कि मेघालय की जनता और सरकार से माफी भी मांगी है.
एजेंसी के अनुसार, राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि मैं मेघालय सरकार से माफी मांगता हूं कि एक सोनम रघुवंशी जैसी महिला की वजह से राज्य की छवि धूमिल हुई. मेघालय पुलिस ने 17 दिन में केस सुलझाकर मिसाल कायम की है. मैं शुक्रगुजार हूं कि इस मामले में मेघालय सरकार और पुलिस हमारे साथ खड़ी रही. इस केस ने हमें बता दिया कि मेघालय अपने पर्यटकों की कितनी परवाह करता है.
सचिन ने कहा कि सोनम ने केवल उनके भाई की हत्या ही नहीं कराई, बल्कि उसकी साजिश ने सात परिवारों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया. सोनम ने सब कुछ खत्म कर दिया है. उसके साथ-साथ उसके पूरे परिवार की भी जांच होनी चाहिए. वहीं, राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि सोनम की कुंडली में ‘मंगल दोष’ था और उसी अंधविश्वास में उसने यह क्रूर कदम उठाया. मेरा बेटा मासूम था, कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करता था.
यह भी पढ़ें: '…तो मानहानि का केस दर्ज कराएंगे', मेघालय के मंत्री बोले- सोनम और राजा की फैमिली ने खराब की राज्य की छवि
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. इस हत्या को अंजाम देने के लिए उन्होंने तीन आरोपियों को हायर किया था. ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से मेघालय पुलिस ने इस केस की गहन जांच की और सभी पांच आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुली को मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. पुलिस अब इन सभी को रिमांड में लेकर क्राइम सीन की री-कंस्ट्रक्शन करेगी और हत्याकांड के हर पहलू को समझने की कोशिश करेगी.