मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मांग की कि सोनम और राजा रघुवंशी के परिवारों को इस जघन्य हत्याकांड के सिलसिले में राज्य और उसके लोगों की छवि खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ऐसा न करने पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी भी दी. पुलिस ने सोनम रघुवंशी को हनीमून पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मंत्री अलेक्जेंडर ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस, सरकार और स्थानीय लोगों को बदनाम कर पर्यटन आधारित राज्य की छवि खराब करने की कोशिश की.
मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, सच्चाई सामने आ चुकी है. राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्तों ने मेघालय पुलिस, सरकार और लोगों को दोषी ठहराया, जो शर्मनाक है. हमारी पुलिस ने सात दिन में अपराधियों को पकड़ लिया. अब जिन्होंने मेघालय की छवि खराब की, उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए.
CoMSO की मांग और ILP का मुद्दा
मेघालय सामाजिक संगठनों के परिसंघ (CoMSO) के अध्यक्ष रॉय कुपर सिंरेम ने सोनम के परिवार पर व्यक्तिगत त्रासदी का राजनीतिकरण, मीडिया के दुरुपयोग और मेघालय विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, सोनम के परिवार को मेघालय सरकार, पुलिस, सोहरा समुदाय और नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए. सिंरेम ने इनर लाइन परमिट (ILP) प्रणाली लागू करने की मांग दोहराई, जिससे पर्यटकों की निगरानी और सुरक्षा बढ़े. ILP लागू होने पर आगंतुकों को मेघालय में प्रवेश के लिए परमिट लेना होगा.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मेघालय पुलिस ने सोनम सहित पांच लोगों को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या के लिए गिरफ्तार किया. राजा और सोनम 23 मई को हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में सरेंडर किया, जबकि अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.
सोनम के पिता का दावा
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने दावा किया कि उनकी बेटी '100 प्रतिशत निर्दोष' है और मेघालय पुलिस बिना सबूत के उसे फंसा रही है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि इस मामले से राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है.
CoMSO का जवाब
सिनरेम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “यह व्यक्तिगत अपराध था, सांप्रदायिक विफलता नहीं. मेघालय के लोगों ने कोई हमला नहीं किया. नागरिकों ने पुलिस को सहयोग दिया, जानकारी दी और अपने घर-चर्च खोले.” उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सात दिन में केस सुलझाने से साबित हुआ कि सोहरा हनीमून के लिए सुरक्षित है.
माफी और मानहानि की चेतावनी
सिनरेम ने कहा, ''सोनम के परिवार ने मीडिया का दुरुपयोग कर मेघालय को बदनाम किया. अब तथ्य सामने हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'' हेक ने भी मेघालय की छवि खराब करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.