मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में सोनम रघुवंशी के शातिर दिमाग की नई परतें खुलती जा रही हैं. मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम किसी और महिला की हत्या कर उसका शव अपना बताकर हमेशा के लिए गायब होने की साजिश रच रही थी.
शिलांग पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्यारों की योजना किसी महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की थी, ताकि उसे सोनम का शव बताया जाए और वह सच्चाई सामने आने तक छिपी रहे. पुलिस को पता चला कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह इस साजिश का मास्टरमाइंड था और सोनम ने इसमें सहमति दी थी.
पूर्वी खासी हिल्स जिले के SP विवेक स्येम ने बताया कि राजा की हत्या की साजिश 11 मई को उनकी शादी से पहले इंदौर में रची गई थी. राजा (29) और सोनम (24) 23 मई को सोहरा में लापता हो गए थे. 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का शव खाई में मिला, जबकि सोनम 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर कर सामने आई.
पुलिस ने राज कुशवाह और तीन अन्य विशाल, आकाश, और आनंद को भी गिरफ्तार किया, जो राज के दोस्त थे, जिसमें एक उसका चचेरा भाई था. SP ने कहा कि यह सुपारी किलिंग नहीं थी. तीनों ने दोस्ती में राज की मदद की. राज ने खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे.
पुलिस के अनुसार, फरवरी में इंदौर में साजिश शुरू हुई थी. पहली एक योजना थी कि सोनम को नदी में बहने का दिखावा करना था, दूसरी थी किसी महिला की हत्या कर शव जलाकर उसे सोनम का बताना. दोनों योजनाएं विफल रहीं. आरोपियों ने पहले गुवाहाटी में हत्या की योजना बनाई, लेकिन बाद में सोनम ने सोहरा जाने का प्लान बनाया. 23 मई को नोंग्रियाट में मिलने के बाद वेइसाडोंग फॉल्स पर दोपहर 2:00 से 2:18 बजे के बीच तीनों ने असम से खरीदे 'डाव' (धारदार हथियार) से राजा की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया. सोनम मौके पर थी और उसने आकाश को खून से सना रेनकोट दिया, जिसे बाद में फेंक दिया गया.
सोनम बुर्का पहनकर टैक्सी से गुवाहाटी, फिर बस और ट्रेन से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), पटना, आरा, लखनऊ और फिर इंदौर पहुंची. एक टूर गाइड के बयान कि उसने सोनम-राजा को तीन लोगों के साथ देखा. इसी से पुलिस को सुराग मिला. राज ने सोनम को इंदौर छोड़कर सिलीगुड़ी जाकर किडनैपिंग का नाटक करने को कहा. लेकिन 8 जून को आकाश की गिरफ्तारी के बाद राज घबरा गया और सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने रेनकोट और स्कूटी बरामद की. SP स्येम ने कहा, ''हम बयान दर्ज कर रहे हैं, पूछताछ जारी है और 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करेंगे.''