मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए उज्जैन के पवित्र सिद्धवट घाट पर तर्पण किया. राजा के भाई विपिन रघुवंशी और सचिन रघुवंशी के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी शामिल हुआ. सोनम पर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है.
शुक्रवार सुबह को रघुवंशी परिवार उज्जैन पहुंचा, जहां सिद्धवट घाट पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ राजा का तर्पण किया गया. विपिन और सचिन ने अपने भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस दौरान गोविंद रघुवंशी भी परिवार के साथ मौजूद रहा, जिसे राजा के परिवार ने सोनम की साजिश में शामिल न होने के कारण माफ कर दिया है. गोविंद ने पहले भी अपनी बहन सोनम को फांसी की सजा दिलवाने का संकल्प लिया था. गोविंद का राजा के परिवार के साथ उज्जैन पहुंचना इस बात का प्रतीक है कि वह अपनी बहन के अपराध से खुद को अलग मानता है.
परिवार का दर्द और गोविंद का साथ
सचिन रघुवंशी ने कहा, ''राजा की आत्मा की शांति के लिए हमने तर्पण किया. गोविंद हमारे साथ है, क्योंकि उसे सोनम की साजिश का कोई अंदाजा नहीं था.'' गोविंद ने इस मौके पर राजा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना दोहराई और कहा, ''मैं राजा के लिए न्याय की लड़ाई में उनके साथ हूं.''
क्या है पूरा मामला
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर 23 मई को सोहरा के जंगल में राजा की हत्या करवाई. सोनम ने 8 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था. शिलांग SP विवेक स्येम ने बताया कि राज कुशवाहा मास्टरमाइंड था और सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के पास 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सना रेनकोट और अन्य सबूत हैं.
उधर, राजा के परिवार और रघुवंशी समाज ने सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और 90 दिन में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.