मेघालय में पत्नी की साजिश से मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड से देशभर के लोग विचलित हैं. इंदौर में राजा के परिवार को इस हत्याकांड से गहरा सदमा लगा है. 29 साल के राजा के शौक और लाइफस्टाइल उसके नाम की तरह ही 'राजसी' थे. घरवालों का कहना है कि राजा रघुवंशी एक जिंदादिल इंसान था. शादी से पहले उसके परिवार ने इंदौर के सहकार नगर में एक नया आलीशान घर बनवाया, जिसका इंटीरियर डिजाइन राजा ने खुद चुना.
घर की तीसरी मंजिल पर राजा ने खुद का बेडरूम बनवाया, जिसमें महंगा बेड और स्टाइलिश डेकोर है. यह कमरा आज भी वैसा ही सजा हुआ है. शादी के लिए खास कमरे को लाल गुब्बारों और रिबन से सजाया गया था, जिसमें बेड के पीछे की दीवार पर गुब्बारों से ‘I Love You’ लिखा गया और दिल के आकार के गुब्बारे लगाए गए.
घर में राजा की पसंद का एक स्विमिंग पूल भी बनवाया गया. हनीमून पर रवाना होने से दो दिन पहले राजा ने परिवार और बच्चों के साथ पूल में काफी मस्ती की थी.
भाई सचिन रघुवंशी ने बताया, ''छोटे भाई का नाम 'राजा' मैंने ही रखा था. उसके शौक भी राजा जैसे थे. घर का एलिवेशन, स्विमिंग पूल और उसका पर्सनल रूम सब उसी की पसंद के थे.''

महंगी बाइक और Thar कार पर सवार राजा के कुछ फोटो भी इस शौक की पुष्टि भी करते हैं.

राजा रोज जिम जाता था. अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखता था. सचिन ने कहा कि अगर हत्यारों ने पीछे से सिर पर वार न किया होता, तो राजा अकेले ही सबको धूल चटा देता. वह हट्टा-कट्टा था और रोज 2 घंटे एक्सरसाइज करता था.2-3 लोगों को तो वह आसानी से संभाल लेता.

सोनम ने ट्रेकिंग के शौक को बनाया हथियार
सचिन ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने राजा के ट्रेकिंग के शौक को हथियार बनाया. सोनम को पता था कि राजा को ट्रेकिंग पसंद है. वह एक बार में पहाड़ चढ़ जाता था.उसी का फायदा उठाकर उसे मेघालय ले जाया गया. 20 मई को शिलांग के लिए राजा सुबह अकेले ही इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. उसने रैपिडो बुक की और सुबह 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंच गया, क्योंकि सोनम ने उसे जल्दी बुलाया था.

राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया, ''सोनम ने सुबह 5 बजे राजा को उठा दिया और कहा कि 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंच जाए.' हालांकि, सोनम अपने मायके से भाई गोविंद के साथ देर से एयरपोर्ट पहुंची और फिर दोनों शिलांग के लिए निकले.'' राजा देर से न उठे इसलिए सोनम ने उसे जल्दी जगा दिया था. वह पति राजा को गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन कराने के लिए बहाने लेकर गई थी, लेकिन फिर साजिश के तहत राजा को सोनम मेघालय घुमाने ले गई.
तेरहवीं पर बने मंचूरियन, नूडल्स
राजा के इंदौर स्थित आलीशान घर पर सोमवार को तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस भावुक अवसर पर राजा की पसंद का खाना गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल, ड्रायफ्रूट, केले और पपीता परिवार ने तैयार किया.
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया, ''मेरे छोटे भाई को जितनी चीजें पसंद थीं, वे सब तेरहवीं पर बनाई गईं.'' इस दौरान मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी क्षमा याचना के लिए मौजूद रहा.
सोनम का भाई गोविंद भी मौजूद था, जिसने कहा, ''मैं क्षमा याचना और राजा के परिवार के साथ खड़े होने के लिए आया हूं.'' पुरुष आयोग एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भी परिवार के प्रति सहानुभूति जताई और न्यायिक प्रक्रिया में संतुलन की अपील की.
मेघालय पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत जांच में पुष्टि की कि राजा की हत्या 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास 'डाव' हथियार से की गई. उसका शव 2 जून को खाई में मिला. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया और राज कुशवाह सहित चार अन्य आरोपी हिरासत में हैं. पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 48 सीसीटीवी फुटेज, रेनकोट और हत्या का हथियार जैसे सबूत मौजूद हैं. पुलिस 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करेगी.