मध्य प्रदेश के रायसेन की नगर पालिका में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिंदा आदमी को मृत बताकर उसकी पत्नी को विधवा पेंशन दी जाने लगी. जब महिला के पति को पता चला तो उसने नगर पालिका दफ्तर में जमकर हंगामा किया. गुस्से में रॉड से कम्प्यूटर में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही की वजह से महिला को लाड़ली बहन योजना का लाभ नहीं मिला. नगर पालिका ने तोड़फोड़ की शिकायत पुलिस से की है.
जानकारी के अनुसार, रायसेन नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से एक व्यक्ति की पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी के साथ महिला के पति को मृत बताकर विधवा पेंशन दी जाने लगी. जब महिला के पति को ये बात पता चली तो गुस्साए पति ने नगर पालिका में हंगामा कर दिया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन के पति जमना सेन मौके पर पहुंच गए.
नगर पालिका ने पुलिस से की तोड़फोड़ की शिकायत
नगर पालिका के कर्मचारियों ने तोड़फोड़ करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया है. नपा कर्मचारी मनुकांत चौरसिया ने बताया कि वार्ड के निवासी खूबचंद शाक्य की पत्नी भगवती बाई की हमनाम महिला उसी वार्ड में रहती है. उस महिला के पति का निधन हो चुका है, उसकी जगह गलती से पेंशन की राशि खूबचंद की पत्नी के खाते में जाने लगी. यह गलती ऑपरेटर से हुई थी, जिसे सुधारा जा रहा है.
'गलती को सुधार दिया गया है, ऑनलाइन अपडेट होने में समय लग रहा'
नगर पालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि गलती को सुधार दिया गया है. ऑनलाइन अपडेट होने में समय लग रहा है. महिला के बेटे रितिक शाक्य का कहना है कि जब उसके पिता जिंदा हैं तो मेरी मां को नपा द्वारा विधवा पेंशन क्यों दी जा रही थी, इसको लेकर काफी समय से शिकायत कर रहे थे. इसका विरोध करने के बाद भी नपा के कर्मचारी उन्हें टरकाकर नपा से भगा देते थे. सीएमओ ने कहा कि गलती सुधार दी गई है.