scorecardresearch
 

टमाटर की सिक्योरिटी में 'कमांडो' और 'गनर', MP में निकाली गई सब्जी यात्रा

मध्य प्रदेश के रायसेन में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने कमांडो के साये में सब्जी यात्रा निकाली. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

Advertisement
X
कमांडो के साये में निकाली सब्जी यात्रा.
कमांडो के साये में निकाली सब्जी यात्रा.

मध्य प्रदेश के रायसेन में कांग्रेस ने सब्जियों की महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमांडो सुरक्षा के बीच सब्जी यात्रा निकाली और सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. लोग परेशान हैं. रोजगार के साधन भी मुहैया नहीं हो पा रहे हैं.

दरअसल, बढ़ती महंगाई और आसमान छूते सब्जियों के दामों को लेकर कांग्रेसियों ने रायसेन में सागर भोपाल चौराहे से महामाया चौक तक सब्जी यात्रा निकाली. सब्जी के दामों को लेकर अनोखा विरोध-प्रदर्शन देख लोगों की भीड़ लग गई. कांग्रेसियों ने 'कमांडो' के साए में सब्जी के ठेलों पर यात्रा निकाली और भाजपा सरकार पर को आड़े हाथों लिया.

'कमांडो' के साये में निकाली सब्जी यात्रा, कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता परेशान हो रही है. हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है. इसके बावजूद सरकार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. आने वाले समय में इस महंगाई का जवाब जनता देगी, क्योंकि आमजन की जेब पर बोझ इतना बढ़ चुका है कि घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

युवा कांग्रेस के नेता बोले- भाजपा सरकार का समय खत्म

Advertisement

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार ने कहा कि भाजपा सरकार का समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 15 सौ रुपये महीने दिए जाएंगे. प्रदेश सचिव ने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement