scorecardresearch
 

MP के जबलपुर में पिकअप वाहन पलटा, 20 लोग घायल; 8 की हालत गंभीर

Road Accident: जब वाहन पलटा, तब उसमें 35 मजदूर सवार थे. करीब 20 लोग घायल हो गए. उनमें से 8 की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अमरपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से करीब 20 मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में रेस्क्यू शुरू करवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ितों में 8 की हालत गंभीर बनी हुई है.  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 9 बजे हुई, जब मजदूर खेती के काम से महुआखेड़ा गांव जा रहे थे. पाटन के उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDOP) लोकेश डाबर ने बताया, "जब वाहन पलटा, तब उसमें 35 मजदूर सवार थे. करीब 20 लोग घायल हो गए. उनमें से 8 की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है."

एसडीओपी डाबर ने बताया, "वाहन तेज गति से चल रहा था और ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. वाहन को जब्त कर लिया गया है और मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement