scorecardresearch
 

झांसी की रानी की देह को अंग्रेजों से बचाने 745 साधुओं ने दिया था बलिदान, 166 साल पुरानी उन्हीं तलवारों और तोप का दशहरे पर पूजन

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के अंग्रेजों से हुए भीषण युद्ध की दास्तां को आप महसूस कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मध्य प्रदेश के ग्वलियर स्थित गंगादास की बड़ी शाला में जाना होगा. जहां आज भी उन साधु संतों की तलवार और तोप सुरक्षित रखे हुए हैं. जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया.

Advertisement
X
1857 की क्रांति में इस्तेमाल हथियारों की दशहरे पर पूजा. (फोटो:aajtak)
1857 की क्रांति में इस्तेमाल हथियारों की दशहरे पर पूजा. (फोटो:aajtak)

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गई थीं. रानी लक्ष्मीबाई की देह को अंग्रेज हासिल करना चाहते थे. लेकिन मृत देह की रक्षा उन 745 साधुओं ने की जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते अपने प्राण न्योछावर कर दिए. लेकिन झांसी की रानी का पार्थिव शरीर अंग्रेजों के हाथ नहीं लगने दिया. इस वाकए को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे.
 
उस समय की भीषण युद्ध की दास्तां को आप महसूस कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मध्य प्रदेश के ग्वलियर स्थित गंगादास की बड़ी शाला में जाना होगा. जहां आज भी उन साधु संतों की तलवार और तोप सुरक्षित रखे हुए हैं. जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया. इस भीषण युद्ध में साधु-संतों द्वारा इस्तेमाल किए गए तलवारों समेत अंग्रेजों पर गरजने वाली तोप का पूजन विजयदशमी के मौके पर किया गया. 

बात 1857 की है. जब झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से युद्ध करते हुए ग्वालियर आ पहुंची थीं और यहां जब अंग्रेजों से संघर्ष हुआ तो लक्ष्मीबाई बुरी तरह घायल हो गईं और वह ग्वालियर किले के पास मौजूद गंगा दास की कुटिया में पहुंच गईं. गंगा दास के आश्रम में उस समय बड़ी संख्या में साधु संत भी रहा करते थे. रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गईं लेकिन उन्होंने मरने से पहले संत गंगा दास से यह वचन लिया था कि उनकी देह को अंग्रेजों के हाथ नहीं लगने दिया जाएगा. 

गंगादास की बड़ी शाला में बने साधुओं के समाधि स्थल.

अंग्रेजों ने लक्ष्मीबाई की देह को हासिल करने के लिए संत गंगा दास के आश्रम पर आक्रमण कर दिया. लक्ष्मीबाई की देह को अंग्रेजों से बचाने के लिए गंगा दास महाराज ने अपने आश्रम में मौजूद साधुओं को अंग्रेजों का सामना करने का आदेश दिया. 

Advertisement

तलवार और भाले लेकर गंगा दास के आश्रम के साधु अंग्रेजों का सामना करने के लिए खड़े हो गए. एक खिड़की को तोड़कर अंग्रेजों ने आश्रम के अंदर घुसने की कोशिश की, जहां साधु संतों ने तोप लगाकर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए और इतने में गंगा दास जी ने रानी लक्ष्मीबाई की देह का अंतिम संस्कार कर दिया. 

1857 की लड़ाई में इस्तेमाल हुई तोप.

इस तरह साधु संतों की वीरता की वजह से अंग्रेज रानी लक्ष्मीबाई की देह को छू तक नहीं सके लेकिन इस संघर्ष में 745 साधुओं का बलिदान हो गया. इन्हीं साधुओं के अस्त्र शस्त्र आज तक गंगा दास की बड़ी शाला में सुरक्षित हैं. 

ग्वालियर शहर में लक्ष्मीबाई कॉलोनी में स्थित गंगा दास की बड़ी शाला में हर साल इन अस्त्र शस्त्रों का विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है. गंगा दास की बड़ी शाला के महंत रामसेवक दास महाराज बताते हैं कि उस समय साधु संतों द्वारा किए गए बलिदान की जानकारी आज की युवा पीढ़ी को भी होना चाहिए जिससे वह इससे प्रेरणा ले सकें. 

गंगादास की बड़ी शाला में हथियारों को पूजते महंत रामसेवक दास.

उन्होंने बताया कि शहीद हुए साधुओं के अस्त्र-शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया और अंग्रेजों से लोहा लेते वक्त इस्तेमाल की गई तोप का भी पूजन किया गया. इसके साथ ही हनुमान जी की भी पूजा की गई और विजयदशमी का पर्व मनाते हुए संघर्ष में शहीद हुए साधुओं को याद किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement