scorecardresearch
 

MP में नक्सलियों का सफाया! बालाघाट एनकाउंटर में 3 महिला नक्सली समेत 4 ढेर, हथियार बरामद

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर 3 महिला समेत 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया. घटनास्थल से रॉकेट लॉन्चर, हैंड ग्रेनेड, रायफल समेत भारी हथियार बरामद हुए. यह एनकाउंटर पचामा डाडर के पहाड़ी इलाके में हुआ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता बताया और जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सशस्त्र नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. यह मुठभेड़ बिटली थाना क्षेत्र के पचामा दादर के पहाड़ी इलाके में हुई है.

विशेष डीजी नक्सल पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि घटनास्थल से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसमें एक रॉकेट लॉन्चर, हैंड ग्रेनेड, .315 बोर की राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस शामिल हैं. हालांकि कुछ नक्सली मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. 

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल, जंगल में तलाशी अभियान तेज

वहीं, बारिश के बावजूद सुरक्षा बलों का ऑपरेशन रुक-रुक कर जारी है. यह मध्य प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ है, जिसमें एक ही वर्ष में नक्सलियों के मारे जाने की संख्या दो अंकों तक पहुंच गई है. इससे पहले किसी भी वर्ष में अधिकतम छह नक्सली मारे गए थे, लेकिन इस साल पांच महीने में ही यह आंकड़ा पार हो गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे प्रदेश की 2026 तक नक्सलवाद मुक्त करने की मुहिम का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नक्सलवाद के सफाए के लिए लगातार काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने इस सफलता में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा, जो जवान इस ऑपरेशन में शामिल रहे, उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ राज्य के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement