scorecardresearch
 

UP के 'फुलेरा' नहीं, MP के इस गांव में हुई Panchayat वेब सीरीज की शूटिंग, सचिव जी के आवास से लेकर देखिए प्रधान जी के घर तक की PHOTOS

Panchayat Season 3: पंचायत सीजन 3 की रिलीज डेट 28 मई है. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वहीं, जिस गांव में शूटिंग हुई, वहां के लोगों को यह भी मलाल है कि वेब सीरीज में दिखाया गया 'फुलेरा गांव' असल में 'महोड़िया गांव' है. अगर वेब सीरीज में महोड़िया ही दिखाया जाता तो अच्छा लगता.

Advertisement
X
महोड़िया गांव में हुई Panchayat वेब सीरीज की शूटिंग.
महोड़िया गांव में हुई Panchayat वेब सीरीज की शूटिंग.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चर्चित पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन (Panchayat Season 3) 28 मई को रिलीज होने जा रहा है. इसी बीच सीरीज का 'फुलेरा' फिर से चर्चाएं बटोर रहा है. खास बात यह है कि रील लाइफ में  दिखाए जाने वाले फुलेरा को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का गांव बताया गया है. जबकि रीअल लाइफ में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित महोड़िया गांव में वेब सीरीज को फिल्माया गया है. तीसरे पार्ट की शूटिंग महोड़िया में 2 महीने तक हुई थी. फिल्म की पूरी यूनिट और कलाकार यहां पर आए थे. अब गांव के लोगों को भी पंचायत रिलीज को लेकर काफी उत्साह है. 

पंचायत सीजन-1 और 2 की बड़ी सफलता के बाद यह तीसरा पार्ट बनाया गया है. वेब सीरीज में यूपी का फुलेरा ग्राम दिखाया गया है. जबकि असलियत में यह गांव एमपी के सीहोर जिले का महोड़िया है. पंचायत वेब सीरीज की पूरी शूटिंग यहीं पर हुई थी.

बीते वर्ष फिल्म की पूरी यूनिट और कलाकार दो महीने तक रुके थे और पंचायत वेब सीरीज को शूट किया गया. पंचायत भवन से लेकर गांव की पानी की टंकी के साथ पूर्व सरपंच (प्रधान) के घर पर पंचायत वेब सीरीज के दृश्य को शूट किया गया है. 

वेब सीरीज में दिखाया गया प्रधान जी का घर.
Panchayat में दिखाई गई पानी की टंकी.

28 मई के होगी रिलीज 
Panchayat season 3 की रिलीज डेट 28 मई है. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वेब सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, गांव के लोगों को यह भी मलाल है कि फिल्म में दिखाया गया फुलेरा गांव असल में महोड़िया है. अगर वेब सीरीज में महोड़िया ही दिखाया जाता तो अच्छा लगता. 

Advertisement
शूटिंग के दौरान की तस्वीर.

दूर-दूर से आते हैं गांव को देखने लोग

ग्राम पंचायत महोड़िया के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोसिया के घर में भी 'पंचायत' वेब की शूटिंग की गई है. लाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सीरीज की वजह से गांव में घूमने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. पिछले साल 2 महीने तक पंचायत वेब सीरीज की तीसरा पार्ट शूट किया गया था. पहले और दूसरे पार्ट को भी हमारे ही गांव में फिल्माया गया था. पंचायत में क्या होता है? पंचायत के काम कैसे होते हैं? यह सब फिल्म में बताया गया है. फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. देखें Video:- 

7 - 8 पार्ट बनेंगे, अगस्त के बाद चौथा पार्ट होगा शूट

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सैयद दानिश ने aajtak को बताया कि Panchayat का तीसरा पार्ट 28 मई को रिलीज होने वाला है. तीनों पार्ट सीहोर के महोड़िया में शूट हुए हैं. पंचायत के 7 से 8 सीजन बनेंगे. अगस्त के बाद चौथा पार्ट की शूट होना शुरू हो जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement