इंदौर में मालवा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, ट्रेन के एसी कोच के नीचे आग लग गई थी. अचानक लगी इस आग को समय रहते बुझा लिया गया. इस वजह से मालवा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने-बनते बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया.
यह ट्रेन इंदौर जिले के महू से जम्मूतवी कटरा तक चलती है. महू से इंदौर के बीच चलती ट्रेन के एसी कोच के नीचे से अचानक चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई. अचानक ट्रेन में लगी आग से अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.
ट्रेन के चिपक गए थे ब्रेक, हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जाता है कि ट्रेन के ब्रेक चिपक गए थे. इस वजह से एसी कोच के नीचे से चिंगारी और आग के साथ धुआं उठने लगा. इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. तब ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई. तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई. अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया होता तो आज मालवा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन गई होती.