मध्य प्रदेश के मुरैना में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में आग लग गई. इसी के साथ मकान का पिछला हिस्सा गिर गया. धमाके की आवाज सुनते ही घर के लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था. मकान मालिक का कहना है कि घटना के बाद आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी की है.
जानकारी के अनुसार, मुरैना के नगर सेन रोड मंदिर इलाके में रहने वाले टिंकू माहौर सोमवार को अपने घर में केल्विनेटर कंपनी का नया फ्रिज लेकर आए थे. घर में नया फ्रिज आने पर सभी लोग खुश थे. गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिलेगा.

मंगलवार शाम फ्रिज को चालू करने के बाद घर के सभी सदस्य बाहर कमरे में बैठे थे, तभी अचानक धमाके की आवाज के साथ फ्रिज का कंप्रेशर फट गया. कंप्रेशर फटने की वजह से मकान का पिछला हिस्सा धराशाई हो गया. कमरे में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गया. कपड़ों के साथ ही घर गृहस्थी का सामान जल गया.

धमाके की आवाज सुनते ही मची अफरा-तफरी
फ्रिज का कंप्रेशर फटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जल चुका था. इस मामले में मकान मालिक टिंकू माहौर का कहना है कि फ्रिज में धमाका होने के बाद लाखों रुपये का नुकसान हो गया.
टिंकू ने कहा कि केल्विनेटर कंपनी का नया फ्रिज लाया था. स्विच लगाकर जैसे ही थोड़ी देर के लिए बाहर गया. इतने फ्रिज फट गया. टीवी टूट गई. मशीन खराब हो गई और कपड़े जल गए. घर में काफी नुकसान हो गया है.