मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला अब और गंभीर हो गया है. 11 दिन की तलाश के बाद सोमवार को स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला. शव की पहचान उनके दाहिने हाथ पर बने 'राजा' नाम के टैटू से की गई. हालांकि, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शव के पास से एक सफेद महिला शर्ट, जिससे मामले में संदेह और गहरा गया है.
पुलिस ने इस मामले को हत्या के रूप में दर्ज कर लिया है और जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलांग के नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS) अस्पताल भेजा गया है.
राजा और सोनम की शादी बीते माह 11 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद वे 20 मई को हनीमून के लिए बेंगलुरु होते हुए शिलांग पहुंचे थे. 23 मई को उनकी आखिरी लोकेशन ओसरा हिल्स के पास थी, जहां उनकी किराए की स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी. इसके बाद से दोनों का मोबाइल बंद था और परिवार से कोई संपर्क नहीं हो सका. परिजनों ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि शुरुआती जांच में गाइड और स्थानीय लोगों से ठीक से पूछताछ नहीं की गई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''विवाह के उपरांत मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी का पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है. इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.''
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, ''बारिश और कठिन परिस्थितियों के बावजूद पुलिस और एनडीआरएफ ने राजा का शव बरामद किया. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सोनम सुरक्षित मिलें. मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.''
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर दुख जताया और कहा, ''श्रीमती सोनम की तलाश पूर्ण प्रयासों के साथ जारी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.''
परिजनों ने शिलांग पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं और उनका कहना है कि मोबाइल, पर्स और गहनों का न मिलना इस मामले को संदिग्ध बनाता है.