मध्य प्रदेश के इंदौर में लड़की के जैसे मेकअप करके और उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर रहने वाले नाबालिग लड़के की अपने ही घर में लाश मिली है. परिवार ने पुलिस को बेटे की मौत की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा था कि कमरे में नाबालिग की लाश पड़ी हुई थी.
पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही पता चल सकेगा की नाबालिग ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बाणगंगा थाना पुलिस को नाबालिग लड़के की मौत की जानकरी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को नाबालिग का शव कमरे में पड़ा मिला था. पुलिस को उसके पास मेकअप का सामान सहित दूसरी चीजें भी मिली थीं. पुलिस की पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया था कि कुछ समय पहले ही बेटे को गांव से इंदौर लेकर आया था.
लड़कियों के तरह बनकर रहता था बेटा
पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे को लड़कियों की तरह तैयार होकर रहने का शौक था. गांव में रहने के दौरान वह मेकअप करके और लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर बाहर निकल जाता था. गांववाले बेटे को इस हरकत पर जमकर मजाक उड़ाते थे. लोगों के इस व्यवहार से बेटा दुखी हो जाता था. इस वजह से ही मैं उसे गांव से इंदौर लेकर आ गया था. साथ ही पुलिस को पीड़ित पिता ने बताया कि लोगों के तानों से तंग आकर बेटे ने पहले भी सुसाइड का प्रयास किया था.
रोते हुए फोन पर कर रहा था बात, फिर मृत मिला
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मौत से पहले नाबालिग की किसी से फोन पर बात हो रही थी. इस दौरान वह जोरों से रो रहा था. बाणगंगा थाने के एसआई सुरेश सिंह सेंगर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. परिवार और पड़ोसियों के बयान लिए गए हैं.
मामला संदिग्ध लग रहा है. मृतक के कमरे से भी सामान बरामद किया गया है. मामले में जांच जारी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि उसकी मौत हुई है या हत्या की गई है.