मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की बजाय 1500 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि साल 2028 तक इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा.
CM यादव ने कहा, ''हमारे संकल्प पत्र में 3000 रुपए का वादा था, और हम डंके की चोट पर इसे पूरा करेंगे. सरकार बनने से पहले 1000 रुपए दिए जाते थे, अब 1250 रुपए दिए जा रहे हैं. इस साल रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे, और दीपावली से 1500 रुपए शुरू हो जाएंगे.''
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. यह बढ़ोतरी महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगी.
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता दी जाती है. इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में शुरू किया था.
इसके तहत 21 से 60 वर्ष की उन महिलाओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है, 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं. योजना की शुरुआत में 1000 रुपए की सहायता दी जाती थी, जो बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई. इस योजना को 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत में अहम माना गया था.