भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (IITDM) जबलपुर में एक B Tech छात्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सेकंड ईयर की छात्र पर हॉस्टल के बाथरूम में अपनी सीनियर रूममेट का वीडियो बनाने का आरोप है. घटना तब सामने आई जब एक छात्रा ने संस्थान के अधिकारियों से जूनियर छात्रा की संदिग्ध हरकत की शिकायत की.
IITDM के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हॉस्टल की वार्डन ने सभी छात्राओं के मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि सेकंड ईयर की छात्रा ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.
ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया, "पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा IITDM की बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा को संस्थान के हॉस्टल के बाथरूम में अपनी रूममेट का वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. छात्रा से पूछताछ की जा रही है. इसके अनुसार FIR दर्ज की जाएगी."
शर्मा ने बताया कि संस्थान की कुछ छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेकंड ईयर की छात्रा बाथरूम में अपनी रूममेट का वीडियो बना रही है.
पीडीपीएम आईआईआईटीडीएम की प्रभारी निदेशक अपराजिता ओझा ने बताया कि संस्थान ने सेकंड ईयर की छात्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए प्रोफेसरों की तीन सदस्यीय समिति गठित की है.
उन्होंने बताया कि संस्थान के अधिकारियों को रविवार रात बी-टेक फोर्थ ईयर की छात्रा से जूनियर छात्र द्वारा बाथरूम में उसका वीडियो बनाने की संदिग्ध भूमिका के बारे में शिकायत मिली थी.
ओझा ने बताया, "शिकायत मिलने के बाद छात्रावास की वार्डन ने तुरंत सभी छात्राओं के मोबाइल फोन की जांच की. जांच के दौरान सेकंड ईयर की छात्रा के मोबाइल फोन में बाथरूम के एक से दो वीडियो मिले."
डॉ. ओझा ने बताया कि समिति मामले की जांच कर रही है और छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.