इंदौर के 11 मई को शादी के बंधन में बंधे नवदंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे. उनकी आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली, जहां उनकी किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में पाई गई. इंदौर से राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंचे हैं और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उनकी तलाश कर रहे हैं.
दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की इसी महीने 11 मई को सोनम के साथ धूमधाम से शादी हुई थी. इसके बाद दोनों नवदंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे. वहां से मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए. शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का उनसे संपर्क बना रहा, लेकिन 23 मई के बाद संपर्क टूट गया. राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि यह नेटवर्क की समस्या हो सकती है, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद मिले, जिससे परिवार को चिंता हुई. कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे.
गोविंद ने गूगल मैप और उनके फोटो के जरिए लोकेशन ट्रेस की, तो रेंट पर एक्टिवा देने वाली एजेंसी की जानकारी मिली. एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपती ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली थी और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में एक खाई के पास मिली. इस क्षेत्र में ओरसा नाम का एक रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है. सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाषा की समस्या के कारण स्थानीय पुलिस से मदद लेने में दिक्कत हो रही है.
इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया. वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी रघुवंशी परिवार से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा, "इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. डीसीपी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की टीम शिलांग पुलिस के संपर्क में है और वहां के अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रही है. रघुवंशी परिवार के लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी कराई गई है. शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस मिलकर काम कर रही हैं और हमारा मानना है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा. फिलहाल मौके से किराए पर ली गई एक्टिवा बरामद की गई है और शिलांग पुलिस परिजनों के साथ मिलकर दोनों की तलाश में जुटी है."
सोहरा स्थित एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "खोज दल पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ट्रैकिंग ट्रेल्स और घने जंगल क्षेत्रों की तलाशी ले रहे हैं." यह क्षेत्र अपने झरनों के लिए प्रसिद्ध है.
हाल के महीनों में इस क्षेत्र में लापता होने की यह दूसरी घटना है. बीते अप्रैल में, 41 वर्षीय हंगरी के पर्यटक पुस्कास ज़ोल्ट को नोंगराट के रास्ते के पास रामदैत गांव के पास मृत पाया गया था. लापता होने की रिपोर्ट के 12 दिन बाद उसका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था. (इनपुट:- सारस्वत कश्यप)