मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान लापता हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. राजा के इंदौर स्थित घर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए परिवार ने राजा की हत्या की गहन जांच और इंसाफ की मांग की है.
पोस्टर में राजा और उनकी पत्नी सोनम की तस्वीर के साथ लिखा है, "केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार: मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है, CBI से कराई जाए जांच."
दरअसल, ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम बीती 11 मई को ही शादी के बंधन में बंधे थे, 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे. 23 मई को दोनों रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए. 11 दिन बाद 2 जून को राजा का शव शिलांग के सोहरा इलाके में वेई सॉडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई थी. उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. हालांकि, राजा का परिवार स्थानीय पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और इस पोस्टर के माध्यम से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग कर रहा है. परिवार का मानना है कि यह एक सुनियोजित हत्या है और सच सामने लाने के लिए CBI की जरूरत है.
यह मामला न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि परिवार की CBI जांच की मांग और घर के बाहर लगे इस मार्मिक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है.