scorecardresearch
 

MP: इंदौर में बंदूक खोजने के लिए आधा तालाब खाली, भीषण गर्मी में पानी बर्बाद करने पर उठे सवाल

इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में चोरी हुई बंदूक का हिस्सा ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने तालाब का पानी खाली कर दिया. आरोपी ने बंदूक को तालाब में फेंकने की बात कबूली. भीषण गर्मी में पानी व्यर्थ बहाने को लेकर पुलिस पर सवाल उठे. पुलिस का दावा है कि पानी पास के दूसरे तालाब में शिफ्ट किया गया.

Advertisement
X
बंदूक ढूंढने के लिए पुलिस ने खाली कराया तलाब
बंदूक ढूंढने के लिए पुलिस ने खाली कराया तलाब

इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में चोरी हुई बंदूक को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया. तालाब से बंदूक का हिस्सा निकालने के लिए पुलिस ने आधा तालाब खाली करवा दिया. यह मामला बिचौली इलाके का है, जहां कुछ दिन पहले एक सिक्योरिटी गार्ड ने बंदूक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी.

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में संदिग्ध आनंद राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आनंद राम ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड अपनी बंदूक वहीं भूल गया था, जिसे उसने उठाकर तालाब में फेंक दिया. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तालाब का पानी निकालना शुरू किया.

पुलिस ने आधा तालाब खाली करवाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 35 फीट गहरे तालाब से 17-18 फीट तक पानी निकाला गया. लोगों ने भीषण गर्मी के बीच इतनी मात्रा में पानी बर्बाद करने पर नाराजगी जताई. हालांकि पुलिस का कहना है कि पानी व्यर्थ नहीं बहाया गया, बल्कि पास के दूसरे तालाब में शिफ्ट किया गया.

तलाब से बंदूक का एक हिस्सा मिला

पुलिस को तालाब से बंदूक का कुछ हिस्सा मिल गया है और बाकी की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आम जनता पानी के लिए परेशान है, तब पुलिस द्वारा इतना पानी निकालना उचित नहीं है. पुलिस अब इस पर सफाई दे रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement