scorecardresearch
 

Indore couple missing in Meghalaya: मेघालय में लापता इंदौर के कपल की तलाश तेज, ट्रैकिंग वाले रूट पर खोजने में जुटे 50 लोग

Indore couple missing in Meghalaya: मेघालय में इंदौर का कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम लापता हो गए हैं. वे बिना गाइड के ट्रैकिंग पर निकले थे. उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली है. पुलिस और ग्रामीणों की 50 से ज्यादा लोगों की टीमें जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर गाइड रखने की सलाह दोहराई है.

Advertisement
X
पत्नी सोनम रघुवंशी संग राजा रघुवंशी. (फाइल फोटो)
पत्नी सोनम रघुवंशी संग राजा रघुवंशी. (फाइल फोटो)

मेघालय के शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स जिले में इंदौर के एक कपल के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को नोंग्रियाट स्थित एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद मावलाखाइत गांव की ओर बिना गाइड के निकले थे. तभी से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement

मोबाइल की आखिरी लोकेशन मावलाखाइत गांव में मिली
पुलिस के अनुसार, उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मावलाखाइत गांव में ट्रेस हुई थी. इसके बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया. जब स्थानीय लोगों को 23 मई को सोहरारीम गांव में एक लावारिस टू-व्हीलर मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि वह वही स्कूटी थी जिसे कपल ने किराए पर लिया था.

10-10 लोगों के समूह जंगलों में चला रहे तलाशी अभियान
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि कपल को खोजने के लिए 50 से अधिक लोगों की टीमें बनाई गई हैं, जिनमें स्थानीय ग्रामीण, विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य और पुलिसकर्मी शामिल हैं. सभी 10-10 लोगों के समूह में जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, कपल ने पहले नोंग्रियाट गांव के 'लिविंग रूट ब्रिज' का भ्रमण एक गाइड के साथ किया था और वहीं रात बिताई थी. अगली सुबह वे बिना गाइड के आगे के सफर पर निकल गए थे.

Advertisement

सुरक्षा कारणों से सर्च ऑपरेशन को सूर्यास्त के बाद स्थगित कर दिया गया, लेकिन अगली सुबह से फिर अभियान जारी रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि अब और ज्यादा जवानों को इस काम में लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में एक विदेशी टूरिस्ट भी लिविंग रूट ब्रिज जाते समय लापता हो गया था और 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. उस घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी टूरिस्ट्स को गाइड के साथ ही ट्रैकिंग करने की सलाह दी थी, लेकिन कई लोग इस चेतावनी को नजरअंदाज कर देते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement