scorecardresearch
 

Chennai Joyride Malfunctions: चेन्नई के एम्यूजमेंट पार्क में जॉय राइड फंसी, 3 घंटे तक हवा में लटके रहे महिलाओं-बच्चों समेत 30 लोग

Chennai Joyride Malfunctions: चेन्नई के एक एम्यूजमेंट पार्क में 'टॉपगन' राइड खराब होने से 30 लोग 50 फीट ऊपर हवा में फंस गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसा शाम 6 बजे हुआ और रेस्क्यू ऑपरेशन रात 9:30 बजे शुरू हुआ. फायर टीम ने पानी व बिस्किट देकर राहत पहुंचाई और क्रेन से लोगों को नीचे लाने का काम शुरू किया गया.

Advertisement
X
मनोरंजन पार्क में जॉयराइड में खराबी आने के बाद लोग ऊपर फंस गए
मनोरंजन पार्क में जॉयराइड में खराबी आने के बाद लोग ऊपर फंस गए

Chennai Joyride Malfunctions: चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित एक निजी एम्यूज़मेंट पार्क में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां 'टॉपगन' नाम की एक जॉय राइड अचानक खराब हो गई, जिससे करीब 30 लोग 50 फीट की ऊंचाई पर हवा में फंस गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब राइड की दाईं ओर के इंजन से तेज आवाज आई और मशीन अचानक बीच हवा में रुक गई.

Advertisement

लोगों की अटकी रहीं सांसें
हादसे के बाद लोग डर गए, लेकिन करीब तीन घंटे तक कोई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ. रात 9:30 बजे के आसपास फायर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. तब तक सभी लोग अपनी सीटों पर फंसे रहे, न तो नीचे उतर सके और न ही हिल-डुल सके.

रेस्क्यू टीम ने पानी और बिस्किट पहुंचाया
रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले पानी और बिस्किट पहुंचाकर फंसे लोगों को राहत दी. उसके बाद एक विशाल क्रेन की मदद से लोगों को एक-एक कर नीचे उतारने की योजना बनाई गई. इस पूरी घटना से पार्क में हड़कंप मच गया और बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

राहत और बचाव कार्य जारी
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर यह तकनीकी खराबी कैसे हुई. लोगों ने पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सवाल उठाए हैं कि जब मशीन में दिक्कत पहले ही महसूस हुई थी तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. गनीमत रही कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मानसिक रूप से लोग काफी डर गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement