scorecardresearch
 

खाना नहीं खिलाता था परिवार.... खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए DSP तो हाथ पैर दबाने लगे बेटा बहू

सोशल मीडिया पर ग्वालियर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला को डीएसपी संतोष पटेल अपनी कार से उसके घर ले जाते हैं, महिला अपनी बहू और बेटे से परेशान थी. DSP Santosh Patel जब महिला को साथ लेकर उसके घर पहुंचे तो बेटा और बहू उसके पैर दबाने लगी.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे डीएसपी. (Photo: Video Grab)
बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे डीएसपी. (Photo: Video Grab)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में तैनात डीएसपी संतोष पटेल शहर में गश्त पर निकले थे. इसी दौरान रास्ते में एक बुजुर्ग महिला मिल गई. बुजुर्ग महिला के हाथ में एक आवेदन था. महिला बेटे और बहू से प्रताड़ित थी, उसका कहना था कि उसे खाने को सिर्फ अनाज मिलता रहे, और उसे कुछ भी नहीं चाहिए. महिला की बात सुनकर डीएसपी संतोष पटेल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और उसके घर चल दिए. इस बीच डीएसपी ने महिला से उसकी परेशानियों को लेकर पूछताछ की. 

डीएसपी ने बुजुर्ग महिला के परिवार वालों को समझाया और मां की सेवा करने को कहा. डीएसपी के वीडियो की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो 14 मई का बताया जा रहा है. डीएसपी घाटीगांव के दौरे पर निकले थे. रास्ते में उन्हें पता चला कि एक बुजुर्ग महिला शिकायत लेकर आ रही है. उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसका बेटा और बहू उस पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

डीएसपी संतोष पटेल जब महिला के घर पहुंचे तो बुजुर्ग मां का बेटा और बहू दोनों डीएसपी के सामने माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. डीएसपी साहब को देखकर बुजुर्ग महिला की बहू और बेटे ने कहा कि वे मां की सेवा करेंगे, उन्हें परेशान नहीं करेंगे.

Advertisement

डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि वे जब हाइवे पर जा रहे थे, उसी दौरान बुजुर्ग महिला दिखाई दीं, उनके हाथ में आवेदन था. वह बेटे और बहू की शिकायत करने जा रही थीं. हमने उनकी समस्या सुनी. बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू जमीन बेचना चाहते हैं, जबकि मां चाहती है कि जमीन बची रहे.

इसी को लेकर बेटा-बहू उन्हें खाने को रोटी तक नहीं दे रहे थे. उनकी शिकायत सुनकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके घर में पहुंच गए. जब बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू से मामले को लेकर बात की तो वे माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोग डीएसपी संतोष पटेल की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे अफसर हर जगह होने चाहिए.

माता- पिता की करे सेवा- डीएसपी

डीएसपी संतोष पटेल ने महिला के घर जाकर उसकी बहू और बेटे को समझाया. इसके बाद दोनों ने मां से माफी मांगी. डीएसपी ने लोगों से मदर्स-डे के मौके पर अपील करते हुए कहा कि सभी अपने माता- पिता की सेवा करें. उन्होंने कहा कि मां- बाप को सिर्फ खाने और प्रेम की जरूरत है. वे हमसे न तो पढ़ाई का खर्चा मांगते हैं और न ही बर्थडे पार्टी करने के लिए पैसे मांगते हैं. उन्हें सिर्फ प्यार की जरूरत है. डीएसपी के समझाने के बाद जब बेटा और बहू उसके पैर दबाने लगे तो बुजुर्ग महिला की आंखें भर आईं. उसने डीएसपी को आशीर्वाद दिया.

Advertisement

इससे पहले भी बुजुर्ग को गाड़ी में बैठाकर ले गए थे डीएसपी

इससे पहले भी डीएसपी के इसी तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनकी खूब तारीफ हुई थी. बीते माह एक बुजुर्ग अपने बेटे की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे. बुजुर्ग का कहना था कि शराब के नशे में उनका बेटा उन्हें और उनकी पत्नी को मारता-पीटता है. समस्या सुनने के बाद DSP संतोष पटेल बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके गांव पहुंच थे. पुलिस को देख बेटा अपने बुजुर्ग पिता के पैरों में गिरकर उनसे माफी मांगने लगा था. 

ट्विटर पर शेयर किया था वीडियो, लोगों ने की सराहना

इस मामले का वीडियो खुद DSP ने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा था. बता दें कि DSP संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पोस्टेड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक फरियादी का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था.

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- बुजुर्ग सामान्यतः कार्यालय के बाहर जूते उतारकर आते हैं. शायद पुलिस के प्रति उनके मन में न्याय, राहत, मदद पाने की आस्था होती है. एक बुजुर्ग जिनका शराबी बेटा मारपीट करता है. मौके पर गया तो बेटा पिता के पैरों में दण्डवत होकर माफी मांगने लगा. लगा पुलिस की नौकरी में ही यह संभव है.

Advertisement
Advertisement