MP News: ग्वालियर में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो गुटों के बीच गोलीबारी और मारपीट का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विवाद में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना बुधवार सुबह की है. आईटीएम यूनिवर्सिटी के पास दशरथ सिंह और गोपाल सिंह के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
दशरथ सिंह और गोपाल सिंह एक ही परिवार के हैं, लेकिन दोनों पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और इसके बाद गोपाल सिंह के पक्ष ने दशरथ सिंह के पक्ष पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दशरथ सिंह के पक्ष ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें गोपाल सिंह के पक्ष के लोग गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा, गोपाल सिंह के पक्ष के लोगों ने दशरथ सिंह और उनके साथियों पर बंदूक और लाठियों से हमला भी किया. यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई.
इस घटनाक्रम में दशरथ सिंह समेत दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना का वीडियो वायरल हुआ है. जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में यह झगड़ा हुआ. मामले की जांच की जा रही है.
इनका कहना
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़े की जानकारी सामने आई है. इसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं. फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.