MP News: गुना जिले के बोंगला स्थित सरकारी स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. हालांकि महिला का आरोप है कि आरोपी टीचर पिछले दो साल से उसका दुष्कर्म कर रहा है. आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके माध्यम से उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कइयों बार शिकायत करने की कोशिश की गई. लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण सीताराम किरार पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. अब जाकर पुलिस ने महज छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. जबकि रेप की धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज करना चाहिए था.
महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए वीडियो भी वायरल किया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है. कुछ राजनीतिक लोग मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं. पुलिस भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. एफआईआर के बाद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई.
पुलिस ने बताया कि महिला के शिकायत पर शासकीय शिक्षक सीताराम किरार के खिलाफ छेड़खानी और एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें कि बमोरी इलाके में आदिवासियों के शोषण के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. आदिवासियों से जुड़ी पुलिसिया कार्रवाई भी सवालों के घेरे में रहती है.