मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी नबील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह अब तक गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि छठा आरोपी अबरार अभी भी फरार है.
बता दें कि भोपाल को शर्मसार करने वाले इस मामले में चार आरोपी फरहान, साहिल, अली और साद पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में थे, लेकिन नबील और अबरार लगातार फरार चल रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नबील के किराए के कमरे में ही फरहान पीड़ित युवतियों को लेकर जाता था और दुष्कर्म करता था. इसके अलावा, कई बार नबील के कमरे में पार्टी भी आयोजित होती थी, जहां युवतियों को बुलाया जाता था. जो युवती आने से मना करती थी, उसे उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी नबील को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.