मध्य प्रदेश के भोपाल में गिरोह बनाकर कॉलेज की युवतियों से रेप और ब्लैकमेलिंग मामले के मुख्य आरोपी फरहान के पिता से आजतक ने बातचीत की है. बातचीत में ये जानने की कोशिश की है कि उनके बेटे ने जो अपराध किया, उसे लेकर वो क्या सोचते हैं और बेटे के द्वारा किए गए अपराध का परिवार पर क्या असर पड़ रहा है.
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में सामान्य सा घर है, जिसमें भोपाल को झकझोर देने वाले रेप कांड का मास्टरमाइंड फरहान परिवार के साथ रह रहा था. फरहान इस समय पुलिस रिमांड पर है. घटना के बाद से इस घर में रहने वाला फरहान का परिवार सहमा हुआ है और बाहर आना-जाना बंद कर दिया है. फरहान के पिता को पुलिस ने बुधवार दोपहर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इसी दौरान आजतक ने उनसे बातचीत की.
आरोपी फरहान के पिता ने बताया कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इतना घिनौना काम करेगा. पिता के मुताबिक, वो तो अपने बेटे को बेहद शरीफ लड़का समझते थे. पिता ने कहा कि उनका परिवार बेहद साधारण है और वो खुद ड्राइविंग करते हैं. फरहान पर उन्हें कभी भी शक नहीं हुआ, क्योंकि घर की महिलाओं की बड़ी इज्जत करता था.
खासतौर पर उसे अपनी बहन का बिना पर्दे के घर से बाहर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था. वो हमेशा उसे पर्दे में रहने या चेहरे को ढंकने के लिए बोलता रहता था. ऐसे में वो किसी और की बेटी के साथ यह सब करेगा, इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था.
यह भी पढ़ें: MP: प्राइवेट स्कूल की इंग्लिश टीचर का 7 साल से रेप कर रहा था मैकेनिक, 4 बच्चों का है पिता, धर्म परिवर्तन की दी धमकी
आरोपी फरहान के पिता ने कहा कि जब कॉलेज की फीस के लिए फरहान ने रुपये की मांग नहीं की तो उन्हें शक हुआ कि वो कुछ गलत काम तो नहीं कर रहा, लेकिन पूछने पर उसने बताया कि वो सेकंड हैंड गाड़ियों का काम करता है, जहां से उसे अच्छी आमदनी हो रही है. उसने करीब ढाई लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक भी खरीदी थी.
आरोपी के पिता ने कहा कि जिन बच्चियों ने फरहान पर आरोप लगाए हैं, वो उन्हें जानते हैं, क्योंकि वो त्योहार पर घर आई थीं, लेकिन उस समय ऐसा उन्होंने कुछ नहीं बताया कि फरहान उन्हें परेशान करता है या उनके साथ गलत काम कर रहा है. अगर उस समय वो मुझे बतातीं तो मैं बेटे को यह सब करने से काफी पहले रोक लेता.
आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें बेटे के किये पर गुस्सा और पछतावा दोनों है और इसलिए वो उसकी जमानत के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद फरहान से सिर्फ एक ही दिन मिले हैं, जब उन्हें पहली बार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. इसके बाद उनकी फरहान से कोई बात नहीं हुई.
वीडियो वायरल करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि उसकी कार्रवाई की जरा सी भनक फरहान और उसके साथियों को न लगे. इसलिए 11 अप्रैल को शिकायत के बाद से फरहान और अन्य आरोपियों साहिल, अली, साद, अबरार और नबील पर पुलिस ने चुपचाप नजर रखी और मौका मिलते ही उन्हें दबोच लिया.
पुलिस ने सबसे पहले उनके मोबाइल जब्त किए, ताकि सबूत मिटाने से पहले वो जब्त हो जाएं. इसके बाद पुलिस को दिए बयान में फरहान ने बताया भी था कि अगर उसे भनक होती कि पुलिस उन पर नजर रख रही है तो पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले वो लड़कियों का अश्लील वीडियो वायरल कर देता, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.