मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी सतना में सड़क निर्माण कार्य ने एक अजब-गजब कारनामा कर दिखाया है. गौशाला चौक से चांदनी टॉकीज जाने वाले मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण के दौरान बीच सड़क पर एक ट्रांसफार्मर खड़ा छोड़ दिया गया है, जो अब हादसों को न्योता दे रहा है. यह मार्ग शहर के कई वार्डों और मोहल्लों को जोड़ता है, जहां 24 घंटे लोगों की आवाजाही रहती है. निगम प्रशासन की इस लापरवाही से स्थानीय लोग हैरान और परेशान हैं, साथ ही उनकी जान को खतरा मंडरा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले ट्रांसफार्मर को हटाना जरूरी था, लेकिन निगम प्रशासन और ठेकेदार ने इसकी अनदेखी की. पहले सड़क किनारे मौजूद यह ट्रांसफार्मर अब सड़क के बीचो-बीच खड़ा है, जिससे वाहनों और राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है.
लोगों का आरोप है कि निगम के इंजीनियरों और ठेकेदारों ने जनहित को दरकिनार कर यह निर्माण कार्य किया. इस मार्ग पर दिन-रात चलने वाली भीड़ के बीच ट्रांसफार्मर की मौजूदगी हर पल हादसे का जोखिम पैदा कर रही है.
निगम प्रशासन पर उठ रहे सवाल
सतना स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स पर पहले भी घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इस बार सड़क निर्माण में हुई इस लापरवाही ने निगम प्रशासन, महापौर और आयुक्त को एक बार फिर कटघरे में ला खड़ा किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी शिकायतों को सुनने को तैयार नहीं है.
कुछ लोगों ने मजार होने की बात का जिक्र किया, जिसे निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने ट्रांसफार्मर को जल्द हटाने का भरोसा दिलाया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
निगम आयुक्त का बयान
निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा ने कहा, "ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसकी जगह पर मजार होने की बात गलत है. हम जल्द ही इसे हटवाएंगे." हालांकि, जनता का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद अब ट्रांसफार्मर हटाने की बात कहना हास्यास्पद है.
स्मार्ट सिटी की हकीकत पर सवाल
सतना में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और योजना पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. गौशाला चौक से चांदनी टॉकीज मार्ग पर ट्रांसफार्मर की यह स्थिति न केवल निगम प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि स्मार्ट सिटी के दावों पर भी सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाया जाए.