scorecardresearch
 

MP: चुनाव हारने का प्रत्याशी ने मनाया जश्न, जुलूस निकालकर डीजे की धुन पर खूब नाचे, Video वायरल

मध्य प्रदेश के खंडवा में नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी ने हार के बाद भी जुलूस निकाला और डीजे की धुन पर खूब नाचे. उन्हें अपनी हार से ज्यादा अपने प्रतिद्विंदी की हार की खुशी थी इसलिए उन्होंने जुलूस निकाला था.

Advertisement
X
हार के बाद भी प्रत्याशी ने निकाला जुलूस
हार के बाद भी प्रत्याशी ने निकाला जुलूस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खंडवा में हार के बाद भी प्रत्याशी ने निकाला जुलूस
  • अपनी हार से ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय पर खुश था

चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाना और जुलूस निकालना तो सामान्य बात है लेकिन कोई चुनाव हारने के बाद भी जश्न मनाए, जुलूस निकाले, डीजे की धुन पर नाचे तो इसे आप क्या कहेंगे?

मध्य प्रदेश के खंडवा में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां नगर निकाय के वार्ड पार्षद चुनाव में हारने के बाद एक निर्दलीय प्रत्याशी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग चौंक गए.

दरअसल इस पराजित प्रत्याशी को अपनी हार से ज्यादा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को हराने की ख़ुशी थी. खंडवा में नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयी पार्षदों के जुलूस निकलते रहे लेकिन एक जुलूस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

चूंकि उस जुलूस में एक जीप पर डीजे बज रहा था, पीछे कुछ बग्गियां और तांगे चल रहे थे और सिर्फ एक शख्स इसमें नाचते हुए जा रहा था. लोगों को यह जानकर हैरानी हुई कि निर्दलीय प्रत्याशी विजय चौधरी उर्फ कल्लू मारवाड़ी चुनाव हार चुके हैं तो वो नाच क्यों रहे हैं. बाद के पता चला कि उसे अपने हारने का कोई गम नहीं था बल्कि कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हरवाने की ज्यादा खुशी थी.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो         

यह मामला खंडवा के संजय नगर वार्ड संख्या 28 का है जहां से कुल 6 प्रत्याशी पार्षद के पद के लिए चुनाव मैदान में थे. इसमें बीजेपी से रामगोपाल शर्मा को 900 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुरेश सिंह पंवार को 546 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी ने 354 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

तीसरे क्रम पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे विजय चौधरी उर्फ कल्लू मारवाड़ी रहे जिन्हें 449 वोट मिले. दरअसल कल्लू मारवाड़ी कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे जिन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय मैदान में डट गए. उन्हें अपनी हार के दुख से ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय की खुशी है. बहरहाल हार में भी जश्न मनाने वाले इस प्रत्याशी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
 


 

Advertisement
Advertisement